खटीक समाज का वैवाहिक परिचय सम्मेलन 12 जनवरी को

अखिल भारतीय खटीक महासभा का 13वा वैवाहिक परिचय सम्मेलन आगामी 12 जनवरी को अजमेर स्थित श्री गोविंदम समारोह स्थल मे आयोजित किया जाएगा जिसमें समाज के विवाह योग्य युवक एवं युवतियां भाग लेंगी। यह निर्णय पुष्कर स्थित खटीक समाज के मंदिर में महासभा के अध्यक्ष छीतरमल टेपण  की अध्यक्षता मे आयोजित हुई बैठक में लिया गया । महासभा के वरिष्ठ महामंत्री बालकिशन सोलंकी ने बताया कि बैठक में संयुक्त मंत्री  भगवानदास  नागौरा, महामंत्री शैतान सिंह, रामलाल खीची, धमेंद्र चांवला, फूलचन्द टांक, राजेश बड़गुर्जर, मोहनलाल सामरिया, शिवराज सामरिया, रामप्रसाद चांवला, घीसालाल चांवला समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।