2 साल से अपना समय देकर बच्चों को पढ़ाती है समाजसेवी बाला मेवाड़ा

भगवान दास बसंती देवी सोसायटी (रजि) अजमेर द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत माकड़वाली रोड पृथ्वीराज नगर स्थित कच्ची बस्ती के बच्चों को गर्म स्वेटर कैप सहित एवं बिस्कुट दिए गए। इस बस्ती के बच्चों को समाजसेवी बाला मेवाड़ा पिछले दो वर्षों से अपना समय देकर पढ़ाती है। ताकि बच्चों में  पढ़ने की रुचि  प्रेम लगन  बनी रहे  इन बच्चों के  परिजन  की आर्थिक स्थिति  ऐसी नहीं है  कि वह अपने बच्चों को अच्छी तालीम दे सके। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव प्रमोद मेहता, आर पी शर्मा, आभा गांधी, हनुमान बंसल, राजेन्द्र गांधी, अभिषेक मेहता, पुष्पा मेहता सहित अन्य मौजूद थे। अंत मे बाला मेवाड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।