वाल्मीकि समाज के 13वेंं सामूहिक विवाह सम्मेलन आज आजाद पार्क में आयोजित हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन में 35 जोड़े परिणय सूत्र विवाह में बंधे। समिति के अध्यक्ष आनंद महाराज ने बताया कि सम्मेलन में धर्म गुरु उमेशनाथ महाराज, चंपालाल महाराज समारोह की अध्यक्षता की। विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, मेयर धर्मेंद्र गहलोत, उप महापौर संपत सांखला, कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष विजय जैन, कांग्रेस नेता हेमंत भाटी, महेंद्रसिंह रलावता अतिथि के रूप में वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में 35 जोड़ों का पंजीकरण हुआ। बारात स्टेशन रोड स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल गेस्ट हाउस से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आजाद पार्क पहुंची। जहां सभी वर ने तोरण मारे उसके पश्चात पाणिग्रहण संस्कार हुआ। वरमाला हुई इसके पश्चात वर-वधुओं की विदाई की रस्म अदा हुई। सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन की खास बात यह है कि सम्मेलन के लिए चंदा नहीं लिया गया। उन्होंने बताया कि वर वधु पक्ष से 25-25 हजार रुपए की राशि ली गई है। इसी राशि में से पंजीकरण, पीले चावल की रस्म, बारात, विवाह की तमाम रस्मों, सम्मेलन में आने वाले तमाम लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। वधु को सोने चांदी के जेवर सहित घरेलू उपयोग का लगभग 45 हजार रुपए का सामान दहेज के रूप में दिया जिससे वे अपने दांपत्य जीवन को व्यवस्थित चला सके।
35 जोड़ों ने ली संग जीने मरने की सौगंध
• Anupam Jain