अजमेर के चर्चा में रही क्रिसमस की धूम

प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव एवं आगमन के मौके पर मंगलवार रात को शहर के चर्चों में रात को प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। चर्च परिसरों में खास रोशनी की गई, देर रात तक मसीह समाज के लोगों ने क्रिसमस की खुशियों को मनाया। शाम होने के साथ ही शहर के चर्चा रोशनी से नहाए हुए थे। चर्चों में प्रभु यीशु मसीह के जन्म की झांकियां भी सजाई गई थी। रात में मसीह समाज के लोग चर्चों में पहुंचे। शहर के रॉबसन कैथेड्रल चर्च, इमैक्यूलेट कनसेप्शन कैथेड्रल चर्च , सेवन डोलर चर्च भट्टा, माउंट कैर्मल चर्च आदि में रात में 11.30 बजे से प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। पादरियों ने प्रभु यीशु के जन्म की कथा को सुनाया। रात 12 बजने के साथ ही प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया। साथ ही मसीह समाज के लोगों ने एक-दूजे को गले लगकर बधाई देना शुरू किया। इन चर्चों में सुबह भी प्रार्थना सभाओं का आयोजन होगा। टीबी अस्पताल के सामने सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च में सुबह प्रार्थना सभा होगी। इसके बाद पूरे दिन मसीह समाज की ओर से क्रिसमस की खुशियां मनाई जाएगी। मसीह समाज के लोग दीन-दुखियों की मदद करेंगे और एक-दूजे के घर जाकर शुभकामना देते हुए केक से एक-दूजे का मुंह मीठा करवाएंगे।