भाजपा ने लगाया अशोक गहलोत पर हिंदू विरोधी विचारधारा का आरोप

प्रदेश भाजपा के आह्वान पर आज अजमेर भाजपा ने सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर 1 साल में होने वाले 52 सप्ताह को ध्यान में रखकर 52 वादाखिलाफी मामलों की चार्ट शीट मीडिया के सामने पेश की। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने झूठे जन घोषणा पत्र के लोकलुभावन वादों के माध्यम से सरकार बनाई लेकिन 1 साल में लोगों को एक भी राहत नहीं दे पाई। अजमेर के निजी होटल में सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, विधायक वासुदेव देवनानी के साथ ही जिला और देहात के अध्यक्ष मौजूद रहे जिन्होंने एक के बाद एक कई आरोप कांग्रेस की सरकार पर लगाते हुए उसे वादाखिलाफी की सरकार करार दिया। एक तरफ अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने जहां केंद्र की विभिन्न योजनाओं को अजमेर में लागू नहीं करने व केंद्र के पैसे का राजस्थान में दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। तो वहीं महिला एवं बाल विकास की पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने महिला अत्याचार को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया और सरकार से कई सवाल पूछते हुए घोषणा पत्र को पूरा करते हुए जनता को राहत देने की मांग की। पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री एनआरसी और कैप पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें और राजस्थान में भी इसे लागू करें या फिर वह हर पाकिस्तानी को राजस्थान में शरण देने की बात करें। उन्होंने आरोप लगाए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हिंदू विरोधी विचारधारा को प्रकट कर रहे हैं जिसका खामियाजा उन्हें जल्द ही भुगतना पड़ेगा। अजमेर देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत ने इस मौके पर सरकार के जश्न में सचिन पायलट की मौजूदगी नहीं होने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट सरकार से नाराज हैं और उनके 1 साल में किए गए कामकाज को नकारते हुए उन्होंने सरकार के जश्न से दूरी बनाई और झारखंड चुनाव में शामिल होने का बहाना बनाते हुए अपना विरोध जारी रखा।