भारत बचाओ रैली में आज राहुल गांधी ने मंच से सभी शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। राहुल ने इस रैली के लिए मुकुल वासनिक को धन्यवाद दिया। राहुल ने कहा, कल मुझसे बीजेपी के लोग माफी मांगने के लिए कह रहे थे। भाइयों-बहनों लेकिन मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है। मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मागूंगा। राहुल गांधी ने रैली के मंच से कहा, इस देश का सबसे ज्यादा नुकसान किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री ने किया। पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी ने अडानी को 50 कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं। देश के एयरपोर्ट पकड़ा दिए। यह कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिए। 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए, 15-20 लोगों का कर्ज माफ किया है।
भारत बचाओ रैली : मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, गांधी है - राहुल गांधी