छोटे-छोटे बच्चों को श्रीराम सेना हिंदुस्तान ने बाटी खुशियां

दातानगर में संचालित आंगनवाड़ी  पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों को आज  श्रीराम सेना हिंदुस्तान सर्दी से बचाव के लिए  गरम टोपी, मौजे सोफिया बिस्किट  बैठकर  बच्चों को  पढ़ाई कर  अपने माता पिता  वह देश का नाम रोशन करने के लिए हौसला अफजाई की। इस मौके पर श्रीराम सेना हिंदुस्तान राष्ट्रीय प्रभारी देवीलाल सोनी ने बताया कि आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को सर की टोपे, पैरों के मोजे, बिस्किट और टाफियों का वितरण किया। उन्होंने बताया कि बच्चों को पढ़ाई में आने वाली दिक्कतों के लिए श्रीराम सेना सदैव तैयार रहती है व समय-समय पर पाठ्य सामग्री व अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराती है। श्री राम सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रभारी देवी लाल सोनी ने बताया कि इसी तरह हमारे भाई बहनों के पढ़ने वाले बच्चों की मदद की जाएगी और हम चाहते हैं कि बच्चे अच्छा पढ़कर देश का नाम रोशन करें अजमेर के अंदर में जितने भी आंगनबाड़ी हैं। इसी तरह बच्चों की मदद करेंगे और आगे से इसी तरह कार्यक्रम चलता रहेगा। इस मौके पर जिला संयोजक शुभम, जिला महासचिव प्रतीक, महानगर प्रमुख रितु सोनी, शहर अध्यक्ष रोशन, प्रचार मंत्री शंकर लाल, उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष तुषार चौधरी, कोमल सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे सहित श्रीराम सेना  हिंदुस्तान के  पदाधिकारी  के कार्यकर्ता मौजूद रहे।