तीर्थ नगरी पुष्कर में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और वैभव गहलोत का नांद जाते हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष दामोदर शर्मा एवं नगर अध्यक्ष भागचन्द गंगवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गनाहेड़ा तिराये पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुष्कर में वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती निष्कासित कर पार्टी में गुटबाजी कर कांग्रेस को पुष्कर से खत्म करने का प्रयास कर रहे है। ऐसे लोगों को तुरन्त पार्टी से बाहर निकाले। वही रघु शर्मा ने कहा कि मुझे सब जानकारी है। दामोदर शर्मा से कहा कि आप मुझसे इस मामले में जयपुर आकर मिले। इस अवसर पर गोपाल बाहेती पूर्व विधायक, अध्यक्ष भागचंद गंगवाल, अजमेर जिला देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष दामोदर शर्मा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम जोशी, गोपाल चौधरी पार्षद, टीकम शर्मा पार्षद, चांदमल उदय पूर्व पार्षद, हरीश धौलपुरिया पूर्व पार्षद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरी शंकर पाराशर, रामनिवास, सुभाष पाराशर मेडिकल एसोसिएशन पुष्कर, महराज खान पूर्व प्रधान पंचायत समिति श्रीनगर, मुनवर खान, चेतन स्वरूप पाराशर, दीपक दायमा NSUI जिला महासचिव, मुकेश कुमावत, नारायण दायमा, कृष्णकांत दाधीच, सेवादल के मुख्य संगठक सुरेश पाराशर, देवीलाल पाराशर, चंद्रिका मिश्रा, बेनिगोपाल मंत्री, गिरीश पाराशर, ओमप्रकाश शर्मा, धर्मनारायण पाराशर, दिनेश शास्त्री, योगेंद्र शर्मा, रणछोड़ राठी, आशीष पाराशर, मुरलीधर पाराशर, गौतम राजीव शर्मा, विजय भाटी नवनीत जोशी, गौरी शंकर पाराशर, गणेश पाराशर, राममनिवास, पृथ्वीराज रामजी फौजी, गोपाल तेजी, रमेश घारू, सुरेशनाथ, गंगा प्रसाद गौतम, सुरेंद्र राठौरिया, नेमीचंद खींची, सावित्री गौतम, गिरीश पराशर, अमरचंद ढनचा, राकेश फुलवारी, प्यारेलाल उदय, दिनेश फुलवारी, कुश पाराशर पुनित शर्मा, अप्पु राठी, मनोज कुमावत, हेमंत पाराशर, नंद बन्ना, रामचंद्र नायक, जगदीश चौहन, देव पाराशर, राहुल गोयर, राजू गोयर, गोपाल गहलोत, ताराचन्द गहलोत, ओम तिगया, सोनू नागौरा मौजूद थे। इस मौके पर मालियान नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सूरजमल दगदी के नेतृत्व में मालियान नवयुवक मंडल के सदस्यों ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा व वैभव गहलोत का भी भव्य स्वागत किया।
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा एवं वैभव गहलोत का गनाहेड़ा तिराये पर कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत