अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 55वां प्रांतीय अधिवेशन अजमेर में आयोजित किया जाएगा। इस प्रांतीय अधिवेशन में पर्यावरण संरक्षण को मेन थीम रखते हुए देश के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर में चर्चा का विषय बना। एनआरसी कैब को लेकर विद्यार्थियों के बीच विचार विमर्श किया जाएगा। वहीं इस मौके पर धारा 370 जैसे मुद्दे पर भी सत्र आयोजित कर देश की वर्तमान स्थिति की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी जाएगी। इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चित्तौड़ प्रांत अधिवेशन के दौरान राजस्थान में विद्यार्थियों की स्थिति व स्कूल कॉलेज को लेकर भी प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण को महत्वपूर्ण मानते हुए विद्यार्थियों से सुझाव भी लिए जाएंगे जिसे राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा। अजमेर की आजाद पार्क में होने वाले एप्स प्रांतीय अधिवेशन में 1000 से अधिक विद्यार्थियों की आने की संभावना है। वह इस मौके पर केंद्रीय कार्यकर्ताओं के साथ ही सिंगर मोहित गौड़ और फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी के आने की भी संभावना जताई जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज भैंसा कॉन्प्लेक्स स्थित समारोह स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया।
एवीबीपी का 55वां प्रांतीय अधिवेशन आयोजित होगा अजमेर में
• Anupam Jain