गौरवमयी कार्यकाल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर किया गर्ग को सम्मानित

लायंस क्लब अजमेर के पूर्व अध्यक्ष फोरम द्वारा पूर्व प्रान्तपाल लायन मणिलाल गर्ग का प्रान्तपाल के 25 वर्ष पूरे होने पर सम्मान किया गया। प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि वैशाली नगर स्थित लायंस भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मणिलाल गर्ग एवं बसंती गर्ग का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर श्रीफल प्रदान कर अभिनंदन किया गया। फोरम के अध्यक्ष लायन अजीत बोगावत ने स्वागत भाषण दिया। पूर्व प्रान्तपाल लायन सुधीर सोगानी ने लायन मणिलाल गर्ग का परिचय पढ़ा एवं उनके गौरवमयी कार्यकाल में किये गए सेवा कार्यो की जानकारी दी। पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे एवं लायन आर के अजमेरा ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मंच संचालन लायन रामकिशोर गर्ग एवं हरीश गर्ग ने किया।  नोसर माता पुष्कर घाटी के पीठासीन रामकिशन महाराज ने आशीर्वचन दिए। इस अवसर पर लायन मणिलाल गर्ग ने सहयोगकर्ताओं एवं वरिष्ठ लायन साथियों को पिन लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लायन शिवशंकर हेड़ा, लायन हेमंत शारदा, लायन पी सी लुनिया, लायन पी के शर्मा, लायन धर्मेश जैन, लायन भागू इसरानी, लायन आर पी शर्मा, लायन एम के रॉय, लायन आभा गांधी, लायन अरुणा माथुर, लायन पुरषोत्तम असुदानी सहित अन्य लायन सदस्य मौजूद रह। कार्यक्रम के अंत मे क्लब अध्यक्ष लायन वी एन अरोड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।