निरोगी राजस्थान का संकल्प लेकर राजस्थान सरकार की मुहिम के तहत अंबे माता मंदिर की ओर से जिला कलेक्टर कार्यालय में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप व जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आज थैलियों का लोकार्पण किया। अंबे माता मंदिर के राजेश टंडन ने बताया कि मेडिकल शॉप पर लोगों को दवाइयां अपने घर या अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी हो रही थी जिसके तहत अंबे माता मंदिर कमेटी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि जीव सेवा कार्यक्रम के तहत मरीजों व उसके परिजन की सुविधा के लिए मेडिकल शॉप पर थैली उपलब्ध कराई जाएगी जिससे उन्हें दवाईयां ले जाने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि आज पहली खेप का लोकार्पण हुआ। इस खेत में 15000 थैलियां प्रकाशित करवाई गई। यह योजना निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं यह थैलियां पूरे राजस्थान में बटवाई जाएगी जिससे राजस्थान सरकार की निरोगी राजस्थान की महती योजना में एक भूमिका कड़ी साबित होगी।
जीव सेवा के तहत दवाई की दुकानों पर वितरित की कपड़े की थैलीयां