जिला परिषद, पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों व प्रधान की लॉटरी 19 को

भीलवाड़ा। जिला परिषद एवं जिले की पंचायत समितियों के निर्वाचन क्षेत्रों तथा पंचायत समिति प्रधानों के लिए आरक्षण की लॉटरी 19 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट ने बताया कि 20 से 22 दिसम्बर तक सरपंचों की आरक्षण लॉटरी निकाली जाएगी। न्यायालय कक्ष कमरा नंबर 1 में 20 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे सहाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के लिए, 21 को शाहपुरा व 22 को माण्डलगढ़ की पंचायतों के सरपंचों व वार्ड पंचों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। इसी प्रकार उपखंड न्यायालय कक्ष भीलवाड़ा में प्रातः 11.30 बजे 20 को सुवाणा, 21 को बनेड़ा व 22 को बिजोलिया पंचायत समिति की पंचायतों की लॉटरी निकलेगी। कलेक्ट्रेट सभा भवन में प्रातः 11.30 बजे से 20 को माण्डल, 21 को आसीन्द व 22 को कोटड़ी पंचायत समितियों की पंचायतों की लॉटरी निकाली जाएगी। कलक्टर कार्यालय के निर्वाचन अनुभाग कमरा नंबर 127 में प्रातः 11.30 बजे 20 दिसम्बर को करेड़ा, 21 को हुरड़ा व 22 को जहाजपुर पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंचों व वार्ड पंचों के आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी।