काली पट्टी बांधकर की जुम्मे की नमाज अदा

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर देशभर में बवाल मचा हुआ है। जहां सरकार ने साफ किया है कि इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं, विरोधी दलों समेत कई जानकारों ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चिंता जताई है। यह चिंगारी देश के अनेक शहरों में फैल गई।अब यह चिंगारी अजमेर भी पहुंची लेकिन शांति पूर्वक। अजमेर के उलेमाओं ने फैसला लिया कि वे जुम्मे की नमाज काली पट्टी बांधकर अदा करेंगे। इस फैसले को अंजाम देते हुए मुस्लिम समुदाय ने दरगाह के निजाम गेट पर व आसपास के घरों और सभी दुकानों पर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। मुस्लिम समुदाय ने हम मुसलमान के लिए काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। निजाम गेट के बाहर मुस्लिम समुदाय ने काली पट्टी का इंतजाम किया था जो कोई भी नमाज पढ़ने अंदर गया काली पट्टी लगाकर गया। सी ए ए बिल और एनआरसी का विरोध सूचक रहा काली पट्टी में नमाज अदा करना। इस मौके पर ढाई हीन के झोपड़े पर भी काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की गई। मुस्लिम समुदाय ने केंद्र सरकार से नागरिकता संशोधन बिल वापस लेने की मांग की।