कराटे में जीते सीकर ने 6 गोल्ड

14 व 15 दिसंबर को नोबल स्कॉलर एकेडमी श्रीगंगानगर में आयोजित प्रथम यूनिवर्सल रोबो काई इंटर स्टेट कराटे प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस में सीकर जिले के आर. के. क्लब ऑफ एडवेंचर के खिलाड़ियों ने 8 पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। क्लब के डायरेक्टर एवं कराटे कोच रमेश कुमार ने बताया कि रुचि चौधरी, आयुष् मुवाल,  जयेश सुङा, नव्या महला, शिवम पचार,  खुशी सुंडा ने स्वर्ण पदक, ओमवीर सिंह ने रजत पदक एवं रणविजय ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का सीकर पहुंचने पर आर .के. क्लब आॅफ एडवेंचर के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत कर बधाई दी।