खुले में खड़ी गाड़ियों पर बिछी बर्फ की चादर

पिछले दो दिनों से अजमेर व आसपास जबरदस्त ठंड पड़ने लगी है। ठंड के साथ ठंडी हवाओं से लोगों की कंपकपी छूटने लगी है। मंगलवार की तड़के शहर के कई स्थानों पर बर्फ की पतली परत बिछी हुई दिखी। तीर्थ नगरी पुष्कर सहित आस-पास के गांवो में ठंड का कहर जारी है। दिन में हल्की धूप खिल जाने से थोड़ी राहत जरूर मिल जा रही है, लेकिन शाम ढलते ही पारा गिर जा रहा है। मंगलवार की सुबह देवनगर रोड स्थित चित्रकूट धाम में खुले में खड़ी गाड़ियों पर बर्फ की चादर जैसी बिछ गयी और खेतों में सफेदी दिखायी दी। मौसम के इस मिजाज को देखकर हर कोई हैरान है। हाड़कंपाने वाली ठंड से लोग परेशान है। दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान तो 15 डिग्री तक पहुंचा, लेकिन न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा।