शहरवासी साल 2020 का स्वागत करने को तैयार हैं। इसके लिए होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और अन्य स्थानों पर खास तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को समूचे शहर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रमों की धूम रहेगी। घड़ियों में रात्रि 12 बजते ही आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया जाएगा। नए साल की तैयारियों को लेकर आज इंडोर स्टेडियम एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। द रायल प्रेसिडेंट रिसॉर्ट के संचालकों ने बताया कि 31 दिसंबर को पूरा शहर आयोजन करता है लेकिन हमने इस बार नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2020 को मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें मशहूर गायिका व डांसर सपना चौधरी को बुलाया गया है। यह एक फेमस सेलिब्रिटी है सपना चौधरी का नाम अपने आप में विख्यात है। उन्होंने बताया कि इसने लोगों के मनोरंजन के लिए संपूर्ण व्यवस्था की गई है। आयोजक ने बताया कि एक व्यक्ति के प्रवेश पर 2499 रुपए तय किया गया है। जिसमें उसके मनोरंजन से लेकर खाने-पीने तक की सारी व्यवस्था रिसॉर्ट की ओर से होगी। नए साल के जश्न में प्रमुख आकर्षण नृत्य और संगीत कार्यक्रम होंगे।
मशहूर डांसर सपना चौधरी 1 जनवरी को दिखाएगी अपने जलवे
• Anupam Jain