थांवला कस्बे के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत आज साईकिल वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य हरेन्द्र शर्मा ने की तथा मंच संचालक धर्माराम हरडु ने किया। एसडीएमसी अध्यक्ष जवरी लाल कुमावत, सरपंच लक्ष्मीचंद दायमा, कालूराम माली ने कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 72 बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरेन्द्र शर्मा ने बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु सरकार द्वारा चलाई जाने वाली साईकिल वितरण के साथ अनेक योजनाओं की जानकारी दी। अतिथि पुरखाराम गोदारा ने बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अभिषेक सारस्वत, गोपाल शर्मा, रूपाराम कुमावत सहित समस्त शाला परिवार उमा बैरवा, कांता बारेठ, गिरिजा शर्मा, संतोष उदय, सुनीता पाठक, अनीता मीणा, माया त्रिपाठी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 72 बालिकाओं को वितरित कि साईकिलें