नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बाल सभा में मनाया क्रिसमस डे

अजमेर के इसी सत्र से शुरू हुए राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल वैशाली नगर में बुधवार को बाल सभा और क्रिसमस डे मनाया  गया। इस मौके पर लायंस क्लब के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। साथ ही आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस होने की वजह से उपभोक्ता मंच के मेंबरान  ने स्कूली बच्चों को कानूनन जानकारी दी। इसके अलावा जो ऐसे गरीब स्कूली बच्चे है जिनके पास स्कूल आते वक्त पहनने को गर्म कपड़े नहीं है, उनके लिए भामाशाह एनआरआई विकास शर्मा ने स्वेटर वगैरह दान किए। बच्चों ने प्रोग्राम में देशभक्ति के गीत सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश कर अभिभावकों और सहपाठियों की तालियां बटोरी। कल क्रिसमस डे है इसे देखते हुए बच्चों ने क्रिसमस की एक दूसरे को मुबारकबाद भी दी।