पेंशनर समाज ने आज गौड ब्राह्मण धर्मशाला में पेंशनर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पेंशन प्राप्त कर रहे अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। राजस्थान पेंशनर समाज के भंवर सिंह जोधा ने बताया कि इस समारोह में 80 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार भत्ता नहीं दे रही है इस कार्यक्रम के दौरान चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में पेंशनर धारियों को आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी। पेंशनर समाज के अध्यक्ष मानसिंह वर्मा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में जानकारी दी जाएगी कि पेंशन कब से शुरू हुई उससे संबंधित पेंशनर लोगों को आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा राजस्थान सरकार ने अभी तक महंगाई भत्ते की घाेषणा नहीं की है, चर्चा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पेंशनर समाज के कार्यकर्ताओं ने मनाया पेंशनर दिवस