प्रदेश की कांग्रेस सरकार के शासन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में वर्ष एक- फैसले अनेक की थीम पर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इन्हीं कार्यक्रम के तहत आज रन फॉर विरोधी राजस्थान दौड़ का आयोजन अजमेर में हुआ। रन फॉर निरोगी राजस्थान दौड़ पटेल मैदान से प्रारंभ होकर नई चौपाटी स्थित खरमोर पॉइंट पर समाप्त हुई। दौड़ में पुलिस बल, हाडी रानी बटालियन सीआरपीएफ, निजी विद्यालय, एनसीसी, स्काउट, आरटीआई, महाविद्यालय, सिविल डिफेंस, नेहरू युवा केंद्र सहित स्वयंसेवी संगठनों के लगभग दो हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रणछोड़ निरोगी राजस्थान रैली दौड़ समापन स्थल खरमोर पॉइंट नई चौपाटी पर पहुंची तो दौड़ में शामिल सभी लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
रन फॉर निरोगी राजस्थान दौड़ में दौड़ा अजमेर
• Anupam Jain