सरकारी अस्पताल के आधुनिकीकरण के लिए 40 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग

अजमेर के आदर्श नगर स्थित सरकारी सेटेलाइट अस्पताल के आधुनिकीकरण के लिए रोटरी क्लब अजमेर मिडटाउन करीब 40 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग करेगा। सेटेलाइट अस्पलात के महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन 1500 मरीज जांच के लिए आते हैं तथा रोजाना 15 से भी ज्यादा डिलीवरी होती हैं। मरीजों की संख्या और डिलीवरी की स्थिति को देखते हुए ही अस्पताल में आधुनिक ऑपरेशन थिएटर गर्भवती महिलाओं के लिए सुविधायुक्त फिमेल वार्ड तथा चाइल्ड केयर वार्ड की सख्त जरूरत है। हालांकि सेटेलाइट अस्पताल में सुविधाओं का सरकार ख्याल रखती है, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुविधाओं के विस्तार की मांग बनी रहती है। यही वजह है कि रोटरी क्लब मिडटाउन ने 40 लाख रुपए का सहयोग देने का वायदा किया है। क्लब के अध्यक्ष सुधांशु गुप्ता और सचिव प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि अधिकांश राशि क्लब के सदस्यों से एकत्रित कर ली गई है।