पूरी दुनिया में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है। दूसरी ओर सनातन धर्म को मानने वाले लोग तुलसी दिवस के मौके पर तुलसी के पौधे की पूजा कर रहे हैं। हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व होता है। तुलसी के पौधे को घर में लगाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। तुलसी के पौधे में तमाम गुण होने के बाद भी कई तरह के नकारात्मक ऊर्जा भी पैदा कर सकता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे को लगाने की गलत दिशा और इसके इस्तेमाल में की गई लापरवाही के चलते हमारे जीवन पर इसका नकारात्मक असर पडता है। सुमित्रा जाटोलिया ने बताया कि 25 दिसंबर को तुलसी के पौधे की विशेष पूजा की जाती है। उसके बाद महाआरती की गई तथा उन्होंने आज पड़ोस में प्रसाद वितरित किया।
तुलसी दिवस के मौके पर की तुलसी के पौधे की पूजा
• Anupam Jain