विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीद स्मारक पर जलाई मोमबत्ती

भारत ने 1971 युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाकर विजय प्राप्त करने एवं बांग्लादेश को आजादी दिलाने के इस  विजय दिवस पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद, वरिष्ठ अध्यापक संघ, गौरव सेनानी शिक्षक संघ, नेहरू युवा संस्थान, गणेश डिफेंस एकेडमी, बीवीएन स्कूल एवं मंथन डिफेंस एकेडमी द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में  पुष्प अर्पित तथा मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कैप्टन जालू राम बुरड़क, कैप्टन अशोक गढवाल, मदन गढ़वाल, उमेद सिंह धायल, रामेश्वर रणवां, जयपाल सिंह शेखावत, बी एल मील, सुरेंद्र महण, मोहनलाल रेवाड़, मुकुंद सिंह, जेपी मील, रामअवतार बधाला, श्रवणसिंह, शीशराम बिजारणिया, महेश सेवदा सहित अनेक गणमान्य लोग एवं गणेश डिफेंस एकेडमी, मंथन डिफेंस एकेडमी एवं बीवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे।