पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ व्यापारिक व धार्मिक संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी चेटीचंड समारोह व झूलेलाल जयंती को लेकर रूपरेखा तैयार की गई और सभी कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां दी गई। इस मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि 15 मार्च से चेटीचंड महोत्सव की शुरुआत झंडारोहण के साथ की जाएगी। इस दौरान साधु संत महात्माओं द्वारा जताई दरबार में झंडारोहण कर धार्मिक पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद रोजाना विभिन्न संगठनों व सिंधी समाज के साथ-साथ अन्य लोगों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम रोजाना आयोजित किए जाएंगे। इसके पश्चात 25 मार्च को चेटीचंड शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा को सफल बनाने व शानदार बनाने के लिए विभिन्न तैयारियां तेज कर दी गई है।
चेटीचंड महोत्सव का शुभारंभ 15 मार्च को