राज्य में होने जा रहे पंचायतीराज चुनाव को लेकर अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन अजमेर राजेन्द्रसिंह राठौड़ के निर्देशानुसार शराब तस्करी व अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान को देखते हुए आबकारी विभाग के उडनदस्तों ने शराब तस्करों पर अपना शिकंजा कसते हुए एक-के-बाद एक कार्यवाही कर शराब तस्करों की नींद उड़ा रखी है।
गौरतलब है कि गुरुवार अजमेर कार्यवाही कर लाखों रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है वहीं शुक्रवार आबाकारी निरोधक दल के संयुक्त उडऩदस्तों ने केकड़ी में नाकाबंदी कर अवैध शराब का ट्रक जप्त करते हुए एक आरोपी को गिरप्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अनुमान लगाया जा सकता है कि यह अवैध शराब तस्करों द्वारा संरपंचों के चुनाव को लेकर जिले में परोसने के हिस्सा से मंगवाई है।
जिला आबकारी अधिकारी राजेश गोयल ने बताया कि जिले में चुनाव को लेकर आबकारी विभाग की टीमें अपने मुखबिर तन्त्रों को मजबूत करते हुए लगातार क्षेत्रों में गश्त कर रही है जिससे शुक्रवार को टीमों की नामाबंदी के दौरान एक ट्रक को संदिग्ध लगने पर रोक तलाशी लेने पर 500 पेटी हरियाणा अवैध शराब, मैकडोल नं. 1 और ब्ल्यू लेजर ब्राण्ड की पायी गई जिसे जप्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी श्रवण खाती निवासी फतहनगर तहसील मावली जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया है तथा दूसरा आरपी भागने में सफल हो गया।
टीम में आबकारी अधिकारी रामलाल मीणा, सहायक आबकारी अधिकारी महावीर कुमार राठौड़, केकड़ी पीओ, जमादार घनश्याम, पवनसिंह, भंवरलाल, बालूराम सहित जाप्ता मौजूद रहा।
500 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब सहित ट्रक जप्त
• Anupam Jain