बसंत पेश कर मनाया ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में बसंतोत्सव

बसन्त पेश ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आज बसंतोत्सव मनाया। इस मौके पर मुल्क में अमन, चैन खुशहाली के लिए दुआ मांगी। राजस्थान के अजमेर में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह पर बसंतोत्सव मनाया गया। ख्वाजा के दर पर शाही कव्वाल असरार हुसैन व चौकी के सदस्य गरीब नवाज की मजार पर बसंत का गुलदस्ता पेश कर और सांप्रदायिक सद्भाव की मजबूती और कौमी एकता को बढ़ावा देने का सन्देश दिया। दरगाह पर इस ख़ास दिन पूरे मुल्क में अमन, चैन खुशहाली के लिए दुआ की गई। दरगाह के निजाम गेट से शाही कव्वाल असरार हुसैन और उनके साथी बसंत का गुलदस्ता लेकर दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान की सदारत में जुलूस के रूप में कव्वाली गाते हुए आस्ताना शरीफ पहुंचे जहां ख्वाजा साहब की मजारे शरीफ पर बसन्त का गुलदस्ता पेश किया।