दरगाह शरीफ में 40 दिन से लगातार हो रहे हैं सीएए एनआरसी पर आंदोलन

सीएए और एनआरसी के खिलाफ पिछले लंबे समय से मुस्लिम समुदाय के लोग आंदोलनरत हैं। ख्वाजा की नगरी में मुस्लिम समुदाय पिछले 40 दिनों से सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन कर रहा है। मुस्लिम समुदाय ने चाहे रैली निकाली हो, चाहे वाहन रैली निकाली हो, चाहे भारत बंद के दौरान मुस्लिम इलाके बंद किए हो सभी को शांतिप्रिय रहा। मुस्लिम समुदाय लगातार 7 चरणों में आंदोलन कर चुका है और आज ढाई दिन की झोपड़ी की पार्किंग अंदर कोर्ट में जुम्मे की नमाज के बाद एनआरसी और सीएए के खिलाफ एक विशाल बैठक आयोजित की। अजमेर जिले के सभी गांव मुस्लिम इलाकों में मुस्लिम समुदाय को आंदोलनरत करने में सीएए एनआरसी विरोधी संघर्ष समिति का विशेष सहयोग रहा। इसी कड़ी के चलते आठवीं कड़ी में आज ढाई दिन की झोपड़ी  की पार्किंग अंदर कोट मैं सीएए और एनआरसी के खिलाफ एक बैठक का आयोजन हुआ इस बैठक में IBN7 के पूर्व संवाददाता प्रशांत टंडन दिल्ली व स्वतंत्र टिप्पणी कार अखलाक अहमद उस्मानी दिल्ली तथा प्रोफेसर साजिद फलाही जयपुर से बतौर मुख्य वक्ता कार्यक्रम में शिरकत की।