अजमेर के शास्त्री नगर स्थित दृष्टि बाधित लाडली घर में राजस्थानी और हिंदी फिल्मों के डायरेक्टर महावीर कुमार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दृष्टिबाधित बालिकाओं से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाही की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित बच्चियों को आशीर्वाद देकर महाराज कृष्णानंद जी बहुत बड़ा काम कर रहे हैं और उनकी देखरेख के साथ ही शिक्षण की जिम्मेदारी उन्होंने ली है जो सरकार से भी बेहतर है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह राजस्थान के कोटा में टाइगर ऑफ राजस्थान फिल्म बना रहे हैं और यह बालिकाओं पर ही आधारित है। इस फिल्म में धर्मेंद्र, रणजीत, नासिर खान जैसे बड़े स्टार शामिल होंगे, फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। शूटिंग के बाद सभी कलाकार लाडली घर पहुंचेंगे और बच्चों से मुलाकात भी करेंगे। उन्होंने कहा कि वह राजस्थानी के साथ-साथ हिंदी फिल्में भी बड़ी संख्या में बना चुके हैं।
दृष्टिबाधित बालिकाओं से मुलाकात करने पहुंचे हिंदी फिल्म के डायरेक्टर महावीर कुमार
• Anupam Jain