अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय ने छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन नहीं होने पर अध्यक्ष विकास गोरा आज अपने समर्थकों वह एबीबीपी पदाधिकारियों के साथ कॉलेज के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे और प्राचार्य पर मनमानी करने का आरोप लगाया। विकास गोरा का कहना है कि छात्र संघ चुनाव को 4 महीने बीत गए लेकिन कॉलेज प्राचार्य की मनमानी के चलते छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन की तारीख तय नहीं की जा रही और उनकी ओर से दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपनी मर्जी का मुख्य अतिथि बुलाएंगे जिसके चलते कॉलेज में विवाद की स्थिति है। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में एबीवीपी ने बढ़त बनाई तब से ही वह कांग्रेसी मानसिकता को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं और एबीवीपी को तवज्जो नहीं दी जा रही। इसीलिए जब तक छात्र संघ चुनाव की तारीख नहीं दी जाती और अध्यक्ष को मुख्य अतिथि बुलाने की अनुमति नहीं दी जाती यह भूख हड़ताल जारी रहेगी।
एबीवीपी के छात्र कॉलेज के बाहर बैठे भूख हड़ताल पर
• Anupam Jain