यह हादसा नेशनल हाईवे रतनगढ़ चूरु के रतनगढ़ में गुरुवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक मारुति वैन और बस की टक्कर आमने-सामने से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि वैन में सवार लोगों की मौके पर ही 8 की मौत हो गई. ये हादसा कोहरे की वजह से होना बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार, ये हादसा नेशनल हाईवे 11 पर राजलदेसर के पास हुआ. बताया जा रहा है कि यहां पर एक बस और मारुति वैन की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के समय घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।हादसे की जानकारी मिलते ही राजलदेसर और रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं बस में सवार घायलों को चिकित्सालय इलाज के लिए पहुंचाया गया. फिलहाल हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है।बता दें कि बीकानेर संभाग में आने वाले चूरु में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण राजमार्गों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है तथा कोहरा छाया रहने के कारण वाहन चालकों को वाहनों की हेड लाइटें जलाकर आवागमन करना पड़ रहा है।
घने कोहरे का कहर, मारुति वैन और बस की टक्कर में आठ लोगों की मौत