ख्वाजा अजमेरी के दर से भेजे गए बुलावे

अजमेर। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में इन दिनों मेहमानों को सालाना उर्स के लिए दावत नामा भेजने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस दावत नामे में ख्वाजा गरीब नवाज के 808वें उर्स के दौरान निभाने वाली रस्मों की जानकारी के साथ ही अकीदत मंदो के लिए धागा वर्क तबर्रुक भेजा जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स हर्षोल्लास व तमाम रस्मों के साथ शुरू किया जाएगा। ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मुबारक 808वां शुरू होने जा रहा। फरवरी माह की 24 तारीख को जन्नती दरवाजा खुलने के साथ ही 808 वें उर्स की शुरुआत होगी। इस खास मौके पर गरीब नवाज के चाहने वाले अकीदत मंदों तक परमपरा के मुताबिक दरगाह से दावत भेजते का सिलसिला जारी हैं। इस दौरान ख़ादिम कुतुबुद्दीन सखी द्वारा दावत नामा भेजा जा रहा है। यह दावतनामा किसी को पोस्ट के माध्यम से तो किसी को व्हाट्सएप से भेजी जाती है। किसी को नेट से भेजी जाती है। सभी दावत में मिलने के बाद में अपने आने के लिए जायरीन टिकिट करवाकर  दरबार में आते हैं। उर्स 24 मार्च से शुरू होकर 5 मार्च तक रहेगा चलेगा इस दौरान  9 दिन विशेष तैयारियां की जाएगी। खादिम कुतुबुद्दीन सखी ने बताया कि उर्स की शुरूआत 24 फरवरी से होगी और इसका झंडा 20 फरवरी को बुलंद दरवाजे से चढ़ेगा। इस दौरान बॉलीवुड के कई ख्यातनाम हस्तियों के साथ ही राजनीतिक व अन्य लोग भी बड़ी संख्या में जियारत करने अजमेर पहुंचते हैं। ऐसे में उन तमाम मेहमानों के लिए दावत नामा छुपाया जाता है जिससे कि उन्हें तारीखों की जानकारी हो और वह अपने हिसाब से टिकट करा कर ख्वाजा के दर्शन कर सके और यहां पर आयोजित होने वाली तमाम कार्यक्रमों में शिरकत कर सकें।