कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के मद्देनजर ख्वाजा साहब की दरगाह में भी खास दुआ

अजमेर। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में आज वायरस स्वाइन फ्लू जैसी खतरनाक बीमारियों के साथ ही मौसमी बीमारियों के लिए खास दुआ की गई।


कोरोना वायरस स्वाइन फ्लू जैसी खतरनाक बीमारियों के साथ ही मौसमी बीमारियों के लिए चिकित्सा अधिकारियों के जरिए जयपुर से वीडियो कांफ्रेंस कर तमाम जिला मुख्यालयों पर खास दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान तमाम जिला मुख्यालय पर अधिकारियों को कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट रहने के हुक्म दिए गए हैं और तमाम इन्तेजामो के साथ-साथ कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई दवाइयों ओर जांचों को पूरा रखने के हुक्म दिए गए हैं।
दरगाह के खादिम सैय्यद मुनव्वर पहलवान ने बताया कि कोरोना वायरस स्वाइन फ्लू जैसी खतरनाक बीमारी के मद्देनजर अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह में भी खास दुआ का प्रोग्राम हुआ। इस दुआ में मुल्क के अलग-अलग जगहों से आय हुए जायरीन ने शिरकत की। दुनिया और खास कर हिंदुस्तान को इस बीमारी से बचने की दुआ की गई।
दरगाह के खादिम सैय्यद मुनव्वर पहलवान की अगुवाई में दरगाह की शाहजहानी मस्जिद में दुआ का एहतेमाम किया गया।