कृष्णा सुदामा मिलन ने श्रोताओ को किया भावुक

अजमेर । शालीमार कॉलोनी, आदर्शनगर में चल रही श्रीमदभागवत कथा में समापन पर कृष्णा सुदामा मिलन प्रसंग में श्रोताओं एवम श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध एवं भावुक कर दिया। वृतांत को सुन सभी की आंखे नम हो गई। वृंदावन के रामकृष्ण महाराज ने प्रवचन के दौरान कहा कि मित्रता को गरीबी अमीरी से नही तोला जाता, बल्कि मन की भावना से मापा जाता है। एक दूसरे के प्रति आदर और सम्मान ही इसका माप है।  इस अवसर  बच्चो ने रुक्मणि ,कृष्ण व सुदामा का चरित्र चित्रण कर सभी को अचंभित कर दिया। द्वारपाल ने सुदामा को अंदर जाने से रोकने का दृश्य मार्मिक रहा।  गिटार एवम ढोलक पर गोपाल एवम जितेंद्र ने  अपनी छाप छोड़ी। भागवत कथा में महिला पुरुष की काफी संख्या में उपस्थिति रही। शालीमार महिला भजन मंडली ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर भक्तिमय बना दिया। कथा समापन पर कृष्ण भगवान की आरती की गई, तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।  कार्यक्रम में प्रदीप गर्ग, कृष्णावतार खंडेलवाल, राजेन्द्र गांधी सहित अन्य  उपस्थित रहे ।  इस अवसर पर उषा खंडेलवाल,  आभा गांधी, अनुराधा गर्ग, निरमा, मीना विजयवर्गीय, उषा चौधरी, चंद्रकांता माहेष्वरी, प्रेमलता सहित अन्य ने व्यवस्था में सहयोग किया।