मधुमेह एवं थायराइड जांच शिविर से 876 छात्राएं लाभान्वित

लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा श्रद्धा हेल्थ केअर एवम डाइबिटीज़ एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से शुक्रवार को  मधुमेह जांच एवं परामर्श का विशाल शिविर का आयोजन जयपुर रोड स्थित सोफिया गर्ल्स कॉलेज में किया गयाः प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत शिविर में निःशुल्क शुगर जांच, रक्तचाप, थाईराइड, फेफड़ों की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में 876 छात्राओं एवं स्टाफ ने लाभ उठाया । जिसमें डाइबिटीज़ के  44 नए रोगियों की पहचान कर चिन्हित किये गए । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सहायता प्राधिकरण के सचिव शक्तिसिंह शेखावत ने छात्राओं से नियमित व्यायाम करने, जंक फूड से दूरी रखने, तनावमुक्त रहने की सलाह देते हुए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की कहा। लायंस क्लब के संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक गोयल पंसारी ने लायंस क्लब की जानकारी दी।  क्लब सचिव लायन गजेन्द्र पंचोली ने बताया कि इस अवसर पर ड़ायबिटीज़ एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मधुमेह के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सतीश शर्मा मधुमेह पर आयोजित सेमीनार को संबोधित करते हुए मधुमेह रोग के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया। साथ ही स्लाइड के माध्यम से समझाया।  अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष अरोरा द्वारा फेफड़ों की क्षमता की जांच की गई एवं उनकी टीम द्वारा सेवाएं प्रदान देकर निःशुल्क परामर्श भी दिया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ सिस्टर पर्ल ने कहा कि छात्राओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए शिविर एवं कार्यशाला आयोजित की जाती रहेगी। ताकि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह न रहे। होम साइंस की छात्राओं ने अध्यापिकाओं के सहयोग से कार्यक्रम को भव्य रूप देते हुए गरिमामयी बनाया।  इस अवसर पर लायन आशीष सारस्वत, विष्णु अग्रवाल, वीना उप्पल, वीरेंद्र पाठक, सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रुचि माथुर ने किया। सोफिया कॉलेज की गृह विभाग की हेड स्वेता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।