नशे में धूत एक कार चालक ने लिया 12 वर्षीय किशोरी को अपनी चपेट में

पाली जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में मंगलवार दोपहर को नशे में धूत एक कार चालक ने 12 वर्षीय किशोरी को चपेट में ले लिया। घटना के बाद चालक कार को तेजी से भगाकर कोसेलाव की तरफ जा रहा था। तभी लिलकी फार्म के पास कार खाई में लुढक़ गई। हादसे में किशोरी घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को राजपुरा गांव में नशे में धूत होकर एक कार चालक ने राजपुरा निवासी सुमो पुत्री गणेशाराम को चपेट में ले लिया। जिससे वो घायल हो गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने घायल सुमो को तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुमेरपुर रैफर कर दिया गया। घटना के बाद तखतगढ़ थाना प्रभारी अमरसिंह रत्नू मय दल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चालक को पकडक़र कार को कोसेलाव चौकी में रखवाई गई है।