नेशनल फ्यूचर पार्टी ने बनाया अपना आठवां स्थापना दिवस

नेशनल फ्यूचर पार्टी की ओर से आज अजमेर में आठवां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग लाल साहू को अजमेर के पार्टी पदाधिकारियों ने तलवार भेंट की और पार्टी को और आगे ले जाने का आह्वान किया। केसरगंज स्थित ईदगाह चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे जिन्हें आठवें स्थापना दिवस पर केक खिलाकर बधाइयां दी। स्थापना दिवस के बाद पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश दिए।