निर्देशक दीपक बलदेव ठाकुर व सुपर मॉडल तुल्लिका सहित यूनिट ने चूमी ख्वाजा की चौखट

फिल्म निर्देशक दीपक बलदेव ठाकुर व सुपर मॉडल तुल्लिका सहित यूनिट आज अजमेर पहुंची। जहां उन्होंने ख्वाजा गरीब की बारगाह में मखमली चादर पेश कर आने वाली फिल्म 'ख्वाब सारे झूठे' की कामयाबी के लिए दुआ मांगी। उन्हें जियारत दरगाह के खादिम सैयद इमरान चिश्ती ने करवाई। खादिम ने पूरी टीम की दस्तारबंद कर तबर्रूख भेंट किया। फिल्म की यूनिट जयपुर आई हुई थी यहां से ख्वाजा साहब के बुलावे पर अजमेर आए है।
टॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस 'ग्लिटर फिल्म अकादमी' और 'ए जी एंटरटेनमेंट की आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'ख्वाब सारे झूठे' 7 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म से अभिनेता हर्ष कुमार और सुपरमॉडल तुल्लिका सिंह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। ये जानकारी आज निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान फिल्म के डॉयरेक्टर बलदेव दीपक ठाकुर और फोटाग्राफी डॉयरेक्टर जवाहर रेड्डी ने दी। इस दौरान टॉलीवुड डॉयरेक्टर आर नेताजी व मॉडल विद्या शुक्ला भी मौजूद रहीं। प्रेस वार्ता के दौरान बलदेव दीपक ठाकुर, जवाहर रेड्डी और आर नेताजी ने अपनी नई फिल्म फुल मून में मॉडल विद्या शुक्ला को लीड रोल में लेने की बात कहीं।
बाहुबली फिल्म में कैमरामैन रह चुके रेड्डी निर्देशक दीपक बलदेव ठाकुर की फिल्म 'ख्वाब सारे झूठे' के सिनेमाटोग्राफर हैं। निर्देशक दीपक बलदेव ठाकुर का कहना है कि यह प्रोजेक्ट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था, क्योंकि जब मैं कहानी लिख रहा था। तो मुझे इस बात का अंदाजा था कि कहानी को कैसे और कहा मोडऩा है। तुल्लिका आज की स्वतंत्र महिलाओं को दर्शाती है जो मुख्य भूमिका निभा रही हैं और उन्होंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। हर्ष के साथ काम करने के दौरान, मुझे पता था कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाले हैं।
गौरतलब है कि फिल्म अगले माह 7 फरवरी को रिलीज होगी। साथ ही दीपक बलदेव ठाकुर ने बताया कि इस फिल्म में काम करने वाले कलाकार और सहयोगी सभी हमारे फिल्म इंस्टीट्यूट के ही लोग है। हमारा लक्ष्य है कि हमारे इंस्टीट्यूट में आकर सीखने आने वाले सभी को हम मंच दें। इस फिल्म में उन कलाकरों को भी काम करने का मौका मिला है जो किसी फिल्मी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते हैं। मैंने और मेरी टीम ने अपना सौ प्रतिशत दिया है। और बहुत अच्छा प्रदर्शन किया हैए मुझे विश्वास है कि फिल्म की कहानी को दर्शकों द्वारा खूब सराहा जाएगा।