पंचायत चुनाव-2020 को लेकर अजमेर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी को लेकर आज अजमेर कलेक्टर कार्यालय में विभिन्न सेल की एक बैठक आयोजित की। पंचायतों के चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो उसके लिए व्यवस्था की गई। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने पंचायत चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारियों पर अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता का पंचायत चुनाव की अवधि के दौरान अक्षरश: पालन हो, इसकी निगरानी के लिए फ्लाइंग स्कवाइड का गठन कर उन्हें पूरी तरह सक्रिय रखा जाए। साथ ही ईवीएम मशीन रखने के लिए स्टॉक रूम तैयार करना तथा चुनाव के बाद मशीन को व्यवस्थित स्थान पर रखने की समुचित व्यवस्था पर विचार विमर्श हुआ। बैठक के दौरान निर्देश दिया कि मतदान दलों का गठन भी उपखण्ड स्तर निर्वाचन अधिकारी पंचायत वार कर लें, ताकि सारी प्रक्रिया का निस्तारण आसानी से हो सके।
पंचायती राज चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित
• Anupam Jain