रोडवेज बस में फर्जी IAS बनकर टिकट नहीं लेना पड़ा महंगा, दो जने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार

सिकराय (दौसा)।  आज रोडवेज की बस में एक व्यक्ति ने आईएएस का हवाला देकर टिकट नहीं लेना महंगा पड़ा है. रोड़वेज बस की महिला परिचालक ने टिकट नहीं लेने पर हुई नोक झोंक के बाद मानपुर पुलिस थाने के सामने रोड़वेज बस को खड़ी करवा दी और मामले की जानकारी मानपुर थाना पुलिस को दी. सूचना पर मानपुर थाना पुलिस ने टिकट नहीं लेने वाले दो जनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर की. इस दौरान करीब एक घण्टे तक बस में सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही मानपुर पुलिस वृताधिकारी हिम्मत सिंह चारण भी मौके पहुंचे और घटना की जानकारी ली. 


शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार
महिला परिचालक ने पुलिस को बताया कि रोडवेज बस जयपुर से भरतपुर जा रही थी कि बस में सवार दो जनों ने टिकट नहीं लिया जिनसे बार बार टिकट लेने की कहने पर एक जने ने अपने आप को IAS होने का हवाला दिया और कार्ड के बारे में जानकारी नहीं लेने पर नोक झोंक पर उतारू हो गया. वहीं मानपुर थाना पुलिस के पूछताछ में IAS का हवाला देकर टिकट नहीं लेने वाला फर्जी IAS होना पाया गया. पुलिस ने टिकट नहीं लेने वाले दो जनों को महिला परिचालक के द्वारा दी गयी शिकायत पर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.