सामूहिक विवाह के लिए पीले चावल देकर बारात में आने का दिया न्यौता

अजमेर। हिन्द सेवा दल एवम लक्ष्य मानवता सेवा संस्था की ओर से 2 फरवरी को आज़ाद पार्क में आयोजित होने वाले सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए सर्व धर्म समाज के व्यक्तियों को निमंत्रण पत्र दिए गए । प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि विवाह का प्रथम कार्ड आगरा गेट स्थित प्राचीन गणेश मंदिर पर दिया गया । उसके बाद बाजार में प्रतिष्ठित व्यक्तियों को विवाह समारोह में पधारने के लिए निमंत्रण कार्ड दिए ।  अध्यक्ष आर के महावर ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं एवम समाज के पदाधिकारियों को भी शगुन के पीले चावल देकर  बारात में पधारने का न्योता दिया ।  इस अवसर पर हनुमानदयाल बंसल, विजय यादव, चेतन शर्मा, दिनेश शर्मा, लोकेश अग्रवाल, घेवरचंद नाहर, आभा गांधी, विनीता अग्रवाल, रचना शर्मा, रामगोपाल प्रेमप्रकाश, राजेन्द्र गांधी, दिनेश जैन मित्तल,  सहित अन्य मौजूद थे ।