सीवरेज का गंदा पानी आ रहा है पानी की पाइप लाइन में

अपने स्तर पर ठीक कराने का फरमान जारी किया जलदाय विभाग ने



शिव कॉलोनी शास्त्री नगर क्षेत्र वासियों ने आज पानी की सप्लाई से गंदा पानी आने के चलते जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शनकर जलदाय विभाग  हाय हाय के नारे  लगाए। क्षेत्र वासियों का कहना है की क्षेत्र में 20-25 दिन से पानी की समस्या है और अभी लगातार नलों से गंदा पानी आ रहा है जिसके लिए जलदाय विभाग को शिकायत भी की लेकिन इसका निराकरण करने के लिए जलदाय विभाग ने कोई पहल नहीं की। क्षेत्रवासी सुनीता गर्ग ने बताया के जलदाय विभाग से शिकायत करने के बाद उन्होंने कहा कि आप अपने खर्चे पर इस समस्या का निराकरण करें का फरमान जारी कर दिया। पानी जनता की मूलभूत आवश्यकता है, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लोगों की समस्या सुनने को तैयार नहीं। क्षेत्रवासी शशी मित्तल ने बताया कि शिव कॉलोनी शास्त्री नगर क्षेत्र में लंबे समय से पानी की सप्लाई से गंदा पानी आ रहा है जिसके कारण पीने के लिए बिसलेरी व कैंपर से पानी बनाना पड़ रहा है तथा नहाने वह कपड़े धोने के लिए आस-पड़ोस में हुए बोरिंग से पानी लेकर काम चलाना पड़ रहा है और जलदाय विभाग समस्या सुनने को तैयार नहीं है।