क्रिश्चियन गंज रैंबल रोड स्थित शिव मंदिर पर 19 जनवरी 2020 रविवार को निशुल्क विशाल दर्द निवारक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए शिविर के संयोजक देवीलाल शर्मा ने बताया कि शिविर में प्रसिद्ध नसों के विशेषज्ञ संपत राम जी सेवाएं देंगे। शिविर में हाथ पैर कमर घुटने गर्दन कंधे सहित सभी पुराने लाइलाज दर्द का निशुल्क इलाज किया जाएगा।
शिविर के संयोजक शर्मा ने बताया कि शिविर का उद्घाटन अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन करेंगे। शिविर की प्रारंभिक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
इस आयोजन के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसमें डॉ मदन लाल गुप्ता, शिव कुमार बंसल, दीपक वैष्णव, गोपाल वैष्णव, हरी खंडेलवाल, हर प्रसाद माथुर, राज सांखला, हरदेव पहलवान, अभय मेहरा, शंकर महावर, रामरतन वैष्णव, ओम शर्मा को शामिल किया गया है। शिविर रविवार को प्रात: 10.00 से 6.30 बजे तक लगाया जाएगा।
विशाल दर्द निवारक शिविर रविवार को
• Anupam Jain