₹10 रजिस्ट्रेशन और ₹20 की दवाइयां मिलेगी मरीजों को

अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन द्वारा अजमेर शहर के विभिन्न कच्ची बस्तियों तथा स्लम एरिया के गरीब मरीजों की सुविधार्थ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न 10 स्थानों पर मौहल्ला क्लीनिक शुरू कराया जा रहे हैं। इस मौके पर आज महाशिवरात्रि के मौके पर पहली मौहल्ला डिस्पेंसरी का  फायसागर रोड पर शुक्रवार को 10:00 बजे शुभारंभ हुआ। इस मौहल्ला क्लीनिक का  शुभारंभ  पुष्कर के पूर्व विधायक  श्री गोपाल भारती के कर कमलों द्वारा किया गया। फायसागर रोड स्थित सभी कच्ची बस्तियों में आज सरकारी अस्पताल का अभाव है। जिसके चलते मरीजों को क्लीनिक की बहुत आवश्यकता महसूस की जा रही थी। काली के मंदिर के समीप एक सरकारी चिकित्सालय था जो बरसों तक क्षेत्रीय मरीजों का उपचार करता था लेकिन राजनीतिक कारणों से यहां बंद कर उसे हरीभाऊ उपाध्याय नगर में स्थानांतरित करने के कारण मरीजों को काफी दिक्कत महसूस हो रही है। इसके चलते मौहल्ला क्लीनिक क्षेत्र वासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। मौहल्ला क्लीनिक में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से रिटायर्ड तथा अन्य क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं निशुल्क देंगे। यहां मरीजों को ₹10 में रजिस्ट्रेशन कराना होगा तथा दवाइयां मात्र ₹20 में उपलब्ध कराई जाएगी।