125 नव नियुक्ति पहरी शैक्षणिक भ्रमण पर आए अजमेर

जैन ट्रेनिंग  एस्ट्यूट राजस्थान की ओर से शैक्षणिक भ्रमण पर  निकले  125  नवनियुक्त परियों का  एक डेलीकेशन आज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पहुंचा। जहां उन्होंने मखमली चादर ख्वाजा साहब की बारगाह में पेश कर देश में अमन चैन शांति की दुआ मांगी। खादिम सैयद सलमान चिश्ती ने प्रशिक्षुओं को जियारत करवाई और दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया। इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य पारस जांगिड़  ने बताया कि संस्थान मे जयपुर मंडल के 125 नव नियुक्ति प्रहरी शैक्षणिक भ्रमण के लिए अजमेर आए हैं। प्रशिक्षण दल ख्वाजा साहब की दरगाह पहुंचा और जियारत की। यह दल 3 दिन अजमेर रहेगा। यह डेलीकेशन सेंट्रल जेल, नारेली, पुष्कर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण दल में 78 पुरुष और 38 महिला भी शामिल है जिसमें केंद्रीय कारागृह जयपुर जेलर रमाकांत शर्मा, आमोर अजीत सिंह, मुख्य प्रहरी भाया चौहान, जे टी आई से डिप्टी जेलर हिना खान, प्रशिक्षक सुभाष चंद्र विश्नोई, घनश्याम बाबूलाल मौजूद हैं।