808 वें उर्स की तैयारियों को लेकर नगर निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण

विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स मेले की तैयारियों को लेकर नगर निगम के आयुक्त व उपायुक्त सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने दरगाह बाजार व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। अजमेर नगर निगम की आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने तमाम व्यवस्थाओं को लेकर क्षेत्र का दौरा करते हुए अधिकारियों को कमियां पूरी करने का 2 दिन का समय दिया। नगर निगम आयुक्त चिन्मय गोपाल ने अतिक्रमण हटाने के साथ ही पेच वर्क पूरा करने व लाइटिंग की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से जानकारी जुटाई। इस दौरान नगर निगम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। अजमेर नगर निगम की आयुक्त चिन्मय गोपाल, उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने देहली गेट, दरगाह बाजार, त्रिपोलिया गेट, झालरा, ढाई दिन का झोपड़ा सहित नला बाजार, दरगाह की ओर आने वाले सभी रास्तों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने छोटी-छोटी बातों को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया, जिससे कि दरगाह में आने वाले जायरीन को किसी तरह की समस्या न उठानी पड़े। इस मौके पर गजेंद्र सिंह रलावता के अलावा दरगाह कमेटी के नाजिम शकील अहमद, निगम एक्सईएन नाहर सिंह, एईएन ललित माेहन, स्वास्थ्य अधिकारी रूपाराम चाैधरी, कांजी हाउस प्रभारी सीताराम जाेशी, राजस्व निरीक्षक सत्यनारायण बाेहरा, एईएन नाेहिन खानम, लक्ष्मीनारायण सहित क्षेत्र के पूर्व पार्षद व व्यापारिक संघ के प्रतिनिधि माैजूद रहे।