आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को मिलना शुरू हुआ दूध

बदलाव के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सोमवार तथा मंगलवार को नाश्ते में पका केला या मौसमी फल, बुधवार को 100 एमएल दूध, गुरुवार को गर्मी में बेसन का लड्डू तथा सर्दी में तिल का लड्डू, शुक्रवार को मुरमुरे या पोहे नींबू टमाटर के साथ तथा शनिवार को अंकुरित या उबली साबुत दालें नाश्ते में दी जाएगी।


जिले में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शनिवार से सप्ताह में एक दिन दूध वितरित किया जाएगा। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि बच्चों को कुपोषण से मुक्त बनाने के लिए 3 से 6 वर्ष के बच्चों को गरम पूरक पोषाहार एवं नाश्ते में बदलाव किया गया है।


सातों दिन यह रहेगा खान-पान


बदलाव के तहत सोमवार तथा मंगलवार को नाश्ते में पका केला या मौसमी फल, बुधवार को 100 एमएल दूध, गुरुवार को गर्मी में बेसन का लड्डू तथा सर्दी में तिल का लड्डू, शुक्रवार को मुरमुरे या पोहे नींबू टमाटर के साथ तथा शनिवार को अंकुरित या उबली साबुत दालें नाश्ते में दी जाएगी। इस बदलाव की शुरूआत शनिवार से होगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गर्म भोजन में सोमवार को मीठा दलिया, मंगलवार को रोटी सब्जी और दाल बुधवार को खिचड़ी, गुरुवार को चावल और चना दाल लौकी, शुक्रवार को बाजरे का खिचड़ा या कढ़ी चावल तथा शनिवार को नींबू या आंवला की चटनी के साथ खिचड़ी दी जाएगी।