ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह का 808वां इसी माह 24 या 25 फरवरी को शुरू होने वाला है। उर्स के दौरान लाखों जायरीनों का आना होता है। प्रशासन उर्स की व्यवस्थाओं को देखने में लगा है। वही देश में स्वच्छ भारत मिशन जैसा तारीख एवं चल रहा है। लेकिन तरस आता है जब स्मार्ट सिटी अजमेर में स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोल देता है। ऐसा ही वाक्या रेलवे स्टेशन के बाहर ओवर ब्रिज के पास गंदगी और बदबू का आलम है। मोहम्मद इमरान ने बताया कि सुलभ कंपलेक्स का टैंक भर चुका है। जिसके कारण सारी गंदगी रोड पर आ रही है जिसके कारण ना तो सवारी ऑटो में बैठती है ना ही ऑटो के पास तक आती है। उन्होंने बताया कि नगर निगम को इस संबंध में कई बार फोन किए लेकिन वह फोन पर हमेशा आने की बात कहते हैं लेकिन आते नहीं हैं। जबकि पिछले सात-आठ दिन से यही आलम है। अजमेर स्मार्ट सिटी केवल और केवल कागजों तक ही सीमित है असल में स्मार्ट सिटी व स्वच्छ भारत अभियान की हकीकत बयां कर रहा है अजमेर शहर।
बदबू व गंदगी से प्रभावित हो रहा है रेलवे स्टेशन रोड
• Anupam Jain