राजकीय कन्या महाविद्यालय , अजमेर में शनिवार को कॉलेज कम्युनिटी कनेक्ट कार्यक्रम तथा छात्रा संघ का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह शक्ति सिंह शेखावत अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर के मुख्य आतिथ्य तथा प्राचार्य प्रोफेसर चेतन प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. उमेश भार्गव ने आयुक्तालय के निर्देशानुसार आयोजित कॉलेज कम्युनिटी कनेक्ट कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छात्राओं की सुरक्षा एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए अभिभावकों की मांग पर छात्राओं हेतु गणवेश निर्धारित करने का प्रस्ताव महाविद्यालय द्वारा आयुक्तालय को प्रेषित कर दिया गया है। छात्रा संघ परामर्शदाता डॉ. मंजुश्री गुप्ता ने महाविद्यालय में सत्र पर्यंत विभिन्न परिषदों, मंचों एवं समितियों द्वारा आयोजित शैक्षणिक एवं सह- शैक्षणिक गतिविधियों में जिला , संभाग, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर छात्राओं की उपलब्धियों एवं महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने बताया कि सत्र 2018-19 का महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 96.06% रहा है। आयुक्तालय के आदेशानुसार नवाचार कौशल विकास प्रकोष्ठ, आइक्यूएसी, रूसा, अर्जुन दृष्टि, एनसीसी तथा विभिन्न छात्रवृत्ति योजना आदि के विषय में भी उन्होंने जानकारी प्रदान की। उल्लेखनीय है कि एनसीसी आर्मी विंग की जैस्मिन डेविड ने माउंट एवरेस्ट पर्वतारोहण के अंतिम चरण के साक्षात्कार की योग्यता अर्जित की है। बतौर मुख्य अतिथि शक्ति सिंह शेखावत ने अपने प्रेरक उद्बोधन में महाविद्यालय की छात्राओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें स्त्री - शिक्षा, सुरक्षा एवम् आत्मनिर्भरता बढ़ाने हेतु सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्रीय विकास के लिए भी सतत प्रयासरत रहना चाहिए। मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य ने छात्रसंघ पदाधिकारियों सहित विश्वविद्यालय परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं एवं सत्रपर्यंत शैक्षणिक एवं सह - शैक्षणिक गतिविधियों में विजेता छात्राओं को स्मृति- चिह्न व प्रमाण- पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। महाविद्यालय की 09 छात्राओं को प्राचार्य पदक से सम्मानित किया गया। जिसमें वाणिज्य पदक हिना अलवानी, विज्ञान पदक निवेदिता कुमावत, कला पदक वर्षा शर्मा, साहित्यिक पदक कविता सोनी, सांस्कृतिक पदक मानसी नेगी, क्रीड़ा पदक वंदना खोरवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना पदक सरिता शर्मा, राष्ट्रीय कैडेट कोर पदक (आर्मी ) जैसमिन डेविड, राष्ट्रीय कैडेट कोर पदक (नेवल ) कली रावत, तथा सर्वश्रेष्ठ छात्रा नेहा जोशी एवं सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार कविता सोनी को प्रदान किया गया। आयुक्तालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय में शनिवार को आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा में प्रथम रही गीता गुर्जर, द्वितीय रही मोनिका एवं तृतीय स्थान पर रहीं प्रियंका गोयल व इंदु जांगिड़ को भी सम्मानित किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन प्राचार्य प्रोफेसर चेतन प्रकाश ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम के कथन को उद्धृत करते हुए छात्राओं को स्वयं आत्मनिर्भर बन औरों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया। छात्रा संघ अध्यक्ष कांता जाखड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डॉ. विमलेश शर्मा ने किया।
छात्रा संघ का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
• Anupam Jain