बकाया बिजली के बिल के चलते टाटा पावर ने शुरू की कार्रवाई। इसी के चलते टाटा पावर के कर्मचारी दरगाह के सभी पर स्थित फूल गली पहुंचे यहां उन्होंने आपाधापी में बिजली के मीटरों पर कार्रवाई करते हुए उसे काट कर ले जाने की कोशिश की। इससे गुस्साए क्षेत्रवासियों का कहना है कि टाटा पावर की कर्मचारी रात को चोरों की भांति आते हैं और मीटर काटकर अपने साथ ले जाते हैं। आज रात को भी टाटा पावर वालों ने मीटर काटे। लेकिन क्षेत्र वासियों में ले चले जाने से रोक दिया। क्षेत्र वासियों का आरोप है कि यह जो मीटर काटा गया है उसका पूर्ण भुगतान हो चुका है उसके बावजूद टाटा पावर के कर्मचारी बिना किसी सूचना के रात में मीटर काट कर ले जा रहे थे। इसी को लेकर टाटा पावर और क्षेत्र वासियों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। क्षेत्र वासियों का आरोप है कि टाटा पावर तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रहा है जिससे क्षेत्र में माहौल बिगड़ने की संभावना है।
चोरों की तरह आते हैं और मीटर काट कर ले जाते हैं क्षेत्र वासियों का आरोप
• Anupam Jain