तीर्थनगरी पुष्कर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का एकमात्र राजकीय अस्पताल स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की लापरवाही और मोन धारण करके बैठ जाने से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
कस्बे में मौसमी बीमारियों के घर-घर दस्तक देने के कारण सुबह और शाम को अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ लग रही है। वहीं मरीजों को अस्पताल में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की कमी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा अस्पताल में चिकित्सक डुयूटी समय पर क्वार्टर में बैठकर मरीजों को देखने और फीस बसूली जा रही है, जिसकी जानकारी शनिवार को कांग्रेसी पार्षद टीकम शर्मा और गोपाल चौधरी को मिलने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया तथा अस्पताल में फेल रखी अव्यवस्थाओं पर नाराजगी प्रकट कर चिकित्सा प्रभारी डॉ आर के गुप्ता को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पार्षद टीकम शर्मा ने कहा कि अस्पताल में फैल रखी अव्यवस्था और चिकित्सकों द्वारा अस्पताल समय मे क्वार्टर में बैठक फीस लेकर मरीज देखने की लोगों के द्वारा शिकायते मिल रही थी, जिसकी शिकायत हम चिकित्सामंत्री रघु शर्मा की जाएगी और उन्हें अस्पताल में रिक्त पदों पर चिकित्सक लगाने और व्यवस्था सुधारने की मांग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में महिला गायनिक चिकित्सक नहीं होने के कारण भी महिलाओं को अपने इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। अस्पताल में स्टाफ की कमी के कारण कारण लोगों को अपने इलाज के लिए घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है। वहीं अस्पताल में इन दिनों भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जिसके लिए हम शीघ्र ही चिकित्सा मंत्री से मिलकर अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधारने की मांग करेंगे।
इस अवसर पर सुरेश पाराशर उर्फ नाथजी, ओम प्रकाश पाराशर, गोरी शंकर पाराशर, मनीष राजगुरु, आशीष पाराशर, हेमन्त पाराशर, विजय सिंह भाटी, राजकुमार पाराशर, नवनीत जोशी, चंद्रशेखर जोशी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेसी पार्षदो ने किया अस्पताल का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी